पांच वर्षीय आयुष को कंठस्‍थ है 30 तक का पहाड़ा: विलक्षण प्रतिभा का धनी है आयुष

* प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर के प्रधानाध्यापक सुनीत शर्मा ने कक्षा एक के आयुष द्वारा कक्षा पांच के बच्चों को 29 का पहाड़ा पढ़ाते हुए वीडियो बनाकर इंटरनंट मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि आयुष की याददाश्त अद्भुत है वह विलक्षण प्रतिभा का धनी है।

प्रयागराज – कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। बच्‍चों में भी ऐसी प्रतिभा नजर आती है, जो शायद कम ही लोगों को नसीब हो। ऐसी ही एक नन्‍हीं प्रतिभा यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में भी है। जी हां, पांच वर्ष के बच्‍चे को 30 तक का पहाड़ा कंठस्‍थ है। वह बिना रुके पहाड़ा पढ़ता है। कहीं से भी कोई पूछ ले वह फटाक से बता देता है। इस बालक की प्रतिभा के सभी कायल हैं। इतना ही नहीं कक्षा एक के इस बच्‍चे की इसी प्रतिभा को देख स्‍कूल के अध्‍यापक उसे कक्षा पांच तक के बच्‍चों को पहाड़ा याद करवाते हैं।

पिछड़ी बस्‍ती में पली-बढ़ी है यह बाल प्रतिभा

यह बाल प्रतिभा पिछड़ी बस्ती में पले-बढ़े बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर में पढ़ने वाले कक्षा एक के छात्र आयुष प्रजापति में है। उसके पिता राजेश्‍वर प्रजापति कक्षा आठ पास हैं। मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। आयुष की मां मिलन देवी इंटरमीडिएट उत्‍तीर्ण हैं, जो अपने बच्चे की शिक्षा के लिए शुरू से ही मेहनत कर रही हैं। उन्‍होंने ही आयुष को 30 तक का पहाड़ा याद कराया है। पांच साल का आयुष स्वयं तो कक्षा एक का छात्र है, लेकिन वह कक्षा पांच के बच्चों को 30 तक का पहाड़ा पढ़ाता है। उसकी प्रतिभा के सभी कायल हैं।
*आर्थिक स्थिति अच्‍छी न होने से सरकारी स्‍कूल में पढ़ रहा

आयुष दो भाइयों में बड़ा है। छोटा भाई पीयूष अभी डेढ़ वर्ष का है। आयुष का मार्गदर्शन जहां उसके चाचा सतीश प्रजापति ने किया वहीं मां मिलन देवी उसे खाना बनाते वक्त भी मौखिक रूप से पढ़ाती रहती हैं। खाली होने पर सुबह, शाम फुर्सत में आयुष को गणित सहित अन्य विषयों को पढ़ाती हैं। मीरनपुर गांव स्थित नाले के पास रह कर भी बच्चों को शिक्षा के लिए आयुष सहित बस्ती के अन्य बच्चों को प्रेरित करती रहती हैं। घर की स्थिति को देखते हुए आयुष का प्रवेश उसकी मां ने गांव के प्राइमरी स्कूल में कराने का निश्चय किया।

प्रवेश के दौरान आयुष से प्रभावित हुए प्रधानाध्‍यापक

मिलन देवी जब आयुष का स्‍कूल में प्रवेश कराने उसकी मां प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर में प्रधानाध्यापक सुनीत शर्मा के पास पहुंचीं तो उन्होंने गिनती सुनाने को कहा। आयुष ने गिनती के साथ ही 30 तक पहाड़ा बिना रुके सुना दिया। यह देखकर वह समझ गए कि आयुष विलक्षण प्रतिभा का धनी है। अब वह उससे 30 तक का पहाड़ा कक्षा पांच में पढ़वाते हैं। बच्चे भी पूरे जोश के साथ उसके साथ पहाड़ा पढ़ते हैं।

इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट किया आयुष की प्रतिभा का वीडियाे

प्रधानाध्यापक सुनीत शर्मा ने कक्षा एक के आयुष द्वारा कक्षा पांच के बच्चों को 29 का पहाड़ा पढ़ाते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि आयुष की याददाश्त अद्भुत है, वह विलक्षण प्रतिभा का धनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *