बरेली। जिले के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव अंतरछेड़ी निवासी दंपत्ति पांच महीने से ज्यादा समय से अपने 22 वर्षीय लापता बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। वही सोमवार को एक बार फिर लापता युवक के माता-पिता रोते-बिलखते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इस दौरान पीड़ित दंपत्ति ने एसएसपी से मिलकर पारुल नाम की लड़की समेत कई अन्य लोगों पर अपने लड़के के अपरहण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि मामला थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव अंतरछेड़ी का है। जहां का रहने वाला 22 वर्षीय शिवम कुमार 13 सितंबर 2021 की सुबह कंप्टीशन एग्जाम देने की बात कहकर जयपुर गया था। लेकिन शाम को लड़के के घर पर अलीगढ़ से एक लड़की का फोन आया जिसने अपना नाम पारुल बताया। उसने कहा कि उनका लड़का उसके पास आया था जो अब वापस चला गया है। जिसके बाद पारुल ने 22 सितंबर 2021 को फिर लड़के के पिता दिनेश कुमार को फोन किया और बताया कि उनके लड़के का बैग एक होटल मे है। जिसके बाद उन्होंने अलीगढ़ पहुंच कर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। पीड़ित माता-पिता ने बताया कि सीडीआर की छानबीन मे आरोपी लड़की पारुल, कृष्ण कुमार वैष्णेय समेत कई आरोपियों का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़कर तो लाई लेकिन उनके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की और न ही उनके बेटे का अभी तक कोई सुराग लगा है। वही एसएसपी कार्यालय मे धरने पर बैठी मां ने अपने बहते आंसुओं के साथ कहा कि जब तक उसका बेटा नही मिलेगा। वह यही बैठी रहेगी और भूख-प्यास से अपनी जान दे देगी।।
बरेली से कपिल यादव