बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- हिंदुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बरेली मंडल द्वारा पांच दिवसीय स्काट कोर्स का गुरुवार को त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में समापन हुआ। हिमांशु सक्सेना अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त के निर्देशन में चल रहे इस कोर्स में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तंबू लगाना गांठ बांधना परेड मुश्किल समय में जीवन जीना बिना बर्तन खाना बनाना आदि सिखाया हिंदुस्तान स्काउट के प्रशिक्षक को ने छात्र-छात्राओं की छुपी क्षमताओं को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस अवसर पर श्री जेसी पालीवाल मुख्य संरक्षक हिंदुस्तान स्काउट बरेली मंडल श्री ख्यालीराम वर्मा जिला कमिश्नर स्काउट ने छात्रों को बधाई दी। क्षेत्रीय विधायक डॉ डी सी वर्मा जी के द्वारा शिविर का समापन हुआ समापन किया गया। अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा चौहान श्रीमती सोनी दीक्षित एवं पल्लवी सक्सेना मौजूद रहे। शिविर में वैभव व यश ठाकुर डिओसी ने प्रशिक्षण दिया।
– बरेली से सौरभ पाठक