पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर, बिल्डरों मे हड़कंप

बरेली। बीडीए ने शुक्रवार को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। थाना कैंट और सीबीगंज क्षेत्र में बिना नक्शा पास किए चल रही पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि प्रवर्तन टीम ने कैंट थाना क्षेत्र और सीबीगंज के पुरनापुर (बिलवा के पास) मे कुल पांच अवैध कॉलोनियों पोशाकी लाल कश्यप की कैंट थाना क्षेत्र मे 4000 वर्गमीटर में अवैध प्लॉटिंग, सुनील कुमार व अन्य का बुखारा रोड से 500 मीटर आगे 4000 वर्गमीटर में अवैध निर्माण, ओमप्रकाश व अन्य की 5000 वर्गमीटर में अनधिकृत प्लॉटिंग, भूदेव कश्यप की 3000 वर्गमीटर में प्लॉटिंग तथा संजीव मिश्रा व अन्य की सीबीगंज थाना क्षेत्र के पुरनापुर में 6500 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से तोड़ दिया। बीडीए के सहायक अभियंता (एई) सुनील कुमार के नेतृत्व मे यह कार्रवाई की गई। उनकी टीम मे अवर अभियंता (जेई) रमन अग्रवाल, अजीत कुमार साहनी और सीताराम समेत प्रवर्तन दल के अन्य सदस्य शामिल थे। बुलडोजर लगाकर अवैध सड़कों और प्लॉटिंग को ध्वस्त करवा दिया। अधिकारियों ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे केवल उन्हीं प्लॉट्स या भवनों को खरीदें। जिनका नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत हो। बीडीए ने चेतावनी दी कि बिना नक्शा पास कराए गए निर्माणों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के विवाद और परेशानी से बचने के लिए नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *