शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र में युवक की पीटकर हत्या कर दी गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। थाना क्षेत्र के सप्तयारा गांव निवासी मृतक ओमकार का गांव के ही दूसरे पक्ष से पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि करीब पांच साल पहले ओमकार दूसरे पक्ष की एक युवती को भगा ले गया था। पुलिस ने बाद में युवती को बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया था। इस मामले में ओमकार जेल भी गया था, हालांकि कुछ समय बाद वह छूट गया था। मंगलवार रात ओमकार गांव में ही था, जब उसका दूसरे पक्ष से फिर विवाद हो गया।आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर ओमकार की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा
