बरेली। कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को निजी स्कूल मुफ्त शिक्षा मुहैया कराएगा। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने अपील की कि कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा आठ तक निःशुल्क शिक्षा दी जाये। इस पर सैकड़ों स्कूलों ने तत्काल सहमति दे दी। समिति के प्रदेश पदाधिकारियों सर्वेश पाठक, पंकज कुमार सक्सेना, डा० कदीर अहमद, राम कृष्ण शुक्ला, अभय सिंह भटनागर, संजय पौल, प्रज्ञा सक्सेना व जिला पदाधिकारियों अरविंद गौड़, छत्रपाल सिंह, मुकेश चन्द्र मंगाई, केके शर्मा, महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना ने अपील का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे अन्य स्कूलों से भी निःशुल्क शिक्षा देने की अपील करेंगे। आपको बता दें कि आलमपुर जाफराबाद विकास खंड में यह निर्णय पहले ही समिति ने ले लिया था। श्री मगमाई ने कहा कि वे बरेली जिले के शेष बचे चौदह विकास खंडों में यह प्रस्ताव पास करा सहमति बनायेंगे। समिति के पीलीभीत वह शाहजहांपुर जिलाध्यक्षों ने भी सहयोग का वायदा किया है। प्रदेशाध्यक्ष श्री सक्सेना ने स्कूल संचालकों से कहा कि वे स्कूल खुलने पर उक्त आशय की सूचना प्रमुखता से नोटिस बोर्ड पर अंकित करा दे।।
बरेली से कपिल यादव