पहले दिन पहलवानों के दंगल मे दिखाये जौहर, जुटने लगा अकीदतमन्दो का सैलाब

*सिरसी हुजूम मेले का आगाज़ कर की गई चादर पोशी

सम्भल- हज़रत सय्यद जमालुद्दीन दादा मखदूम साहब रह0 के सालाना हुजूम मेले का गुरूवार की देर शाम परम्परागत रस्मों के साथ शुभारम्भ हो गया।
जनपद सम्भल के कस्बा सिरसी स्थित एतिहासिक दगराह हज़रत जमालुद्दीन दादा मखदूम साहब के सालाना हुजूम मेले का आगाज किया गया जिसमे दूर दराज़ से आये हज़ारो की तादात मे लोगो ने हाज़िरी दी। जुमे का दिन मेले का खास दिन माना जाता है। हर वर्ष लगने वाले मेले का आगाज़ एक दिन पूर्व चादर पोशी के साथ किया जाता है, जो की देर शाम 07 बजे करीब हो गया। दरगाह की इंतेज़ामियां कमेटी ओर खादिमों ने हुजूम मेले की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए अंतिम रूप दिया। वहीं हुजूम मेले को लेकर दरगाह के आसपास खेल खिलौने ओर लज़ीज़ पकवान की दुकाने सज चुकी हैं। दादा मखदूम साहब के नाम से मशहूर हज़रत सय्यद जमालुद्दीन शाह रह0 की दरगाह पर आज भी लोग फैज़ान पाने के लिए हाज़िरे दरबार होते हैं। दरगाह की शिफत यह है की लोग मुह से बोल नहीं पाते वह बोलने लगते हैं ओर बीमारों को शिफा मिलती है। वहीं हुजम मेले का दंगल भी गुरूवार को शुरू हो गया। जिसमे बड़े-बड़े पहलवानो ने जोहर दिखाये।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *