बरेली। जीजीआईसी की एनएसएस इकाई ने बिहारीपुर सब्जी मंडी में लोगों को मास्क वितरित किए। विशेष रूप से फल और सब्जी वालों को मास्क दिए गए। बिना मास्क लगाए मंडी में आए लोगों को भी वितरण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर छात्रा नेहा वर्मा ने अपने घर पर 50 मास्क तैयार किए थे। जीजीआईसी की स्वयंसेवी छात्राएं अपने घर से ही पोस्टर के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं। कार्यक्रम अधिकारी भी प्रतिदिन फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से लोगों को घर पर रहने को कह रही हैं। मास्क वितरण में नेहा वर्मा के पिताजी राजेश वर्मा, सोनाली वर्मा, मनीष कश्यप का विशेष सहयोग रहा।।
– बरेली से कपिल यादव