रूडकी/हरिद्वार/ कलियर- एक महिला के साथ मारपीट कर जबरन बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर कलियर थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मारपीट व दुष्कर्म का मुक़दमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया हैं।
रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया की कुछ दिन पहले वह कलियर में जियारत करने आई थी और वापस जाने के लिए वह बस अड्डे पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी उसी दौरान एक युवक आया उसने उसे सवारी आने के बारे पूछा उसने बताया की आगे जाने वाली गाड़ी धनौरी से मिलेगी और धनौरी तक मैं तुझको छोड़ दूँगा।उस युवक की बाइक पर बैठ गई। महिला से बातचीत के दौरान युवक ने बताया की उसकी सलेमपुर में दुकान हैं। सोमवार को युवक ने उसे कलियर में मिलने बुलाया और उसको कलियर में एक दो मंजिला मकान में ले गया जहाँ उसने उसके साथ मारपीट कर जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बताने पर जाना से मारने की धमकी देकर वहाँ से फरार हो गया।पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर युवक आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया आमिर निवासी बड़ेढी राजपूताना पर दुष्कर्म व मारपीट का मुक़दमद दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट