पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर मंगलवार से 17 दिनों तक चलने वाले क्राफ्ट मेला का शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर सायंकाल में खरीददारों की भीड़ दिखी।
सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्रामोद्योग सेवा संस्था के तत्वाधान में लगे लघु स्तरीय ग्रामोद्योग हैण्डलूम व क्राफ्ट मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा।जिसमे 35 दुकाने लगी है। मेला को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।मेला प्रबन्धक संजय पटेल ने बताया कि मेला का आज शुभारम्भ कर दिया गया है। मेला 30 मार्च तक चलेगा।
मेले में सहारनपुर का फर्नीचर, मेरठ की खादी, सीतापुर की बेडशीट,प्रतापगढ़ का मुरब्बा,कानपुर की आयुर्वेदिक दवाये,इलाहाबाद का किचन वेयर के समान क्राफ्ट मेला में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। मेला को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता दिखी।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर