अमेठी, तिलोई (मोहनगंज) जून महीने की पहली ही बरसात में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। साफ-सफाई के नाम पर पीटा जा रहा ढिंढोरा आखिरकार बेसुरा साबित हो गया। बरसात के चलते मोहनगंज चौराहे पर रायबरेली -फैज़ाबाद मार्ग में जलभराव होने से सड़के तालाब का रूप धारण कर लिया है । जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी मसक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।आपको बताते चले कि अमेठी संसद राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र व बीजेपी विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह व राज्य मंत्री सुरेश पासी का गृह क्षेत्र है ।
शुक्रवार सुबह से पड़ रही रिमझिम फुहारों ने धीरे-धीरे तेज रुख अख्तियार कर लिया। सुबह 8 बजे के करीब गिरी तेज बूंदों ने चौराहे की सूरत बिगाड़ कर रख दी। बारिश के चलते रायबरेली -फैज़ाबाद NH 330A में जलभराव हो गया। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
*खेतों में लौटी रौनक*
बरसात के साथ ही खेतों में रौनक लौट आई है। किसान धान की नर्सरी को लेकर बरसात के साथ ही सक्रिय हो उठा है।
*गांव से शहर तक हर जगह कीचड़ ही कीचड़*
बरसात से शहर से लेकर गांव तक कीचड़ ही कीचड़ दिख रहा है। शहर की सड़कों पर बरसात का पानी जमा है तो गांव की गलियां भी कीचड़ से सनी हुई है।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी