बरेली। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन का अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित शिवदान सिंह इंजीनियरिग कालेज के सामने प्रांगण में राष्ट्रीय अधिवेशन व सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमे बरेली शहर के जाने-माने व्यापारी नेता अजय गुप्ता को अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश मित्तल की उपस्थिति मे उनको पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अजय गुप्ता को संगठन को निरंतर आगे की ओर अग्रसर करने की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हृदेश मित्तल, ललितेश गुप्ता, योगेश अग्रवाल, अंकुश गुप्ता तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव