* एयरफोर्स द्वारा लगाई जा रही है आपत्ति
* नहीं हो रहे हैं नक्शे पास
बरेली- बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अलकनंदा उनके लिए को लगभग 3 साल पहले विकसित किया गया था सैकड़ो भूखंड स्वामियों ने अपनी रजिस्ट्री करा ली है अब जब वह नक्शा पास करने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण में ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तब टाउनशिप प्लानर द्वारा एयरफोर्स से एनओसी लिए जाने की बात सामने आ रही है जबकि एयरफोर्स वाले अधिकारी डायरेक्ट भूखंड स्वामियों से मिलने से मना कर रहे हैं इस संबंध में भूखंड स्वामी जब बरेली विकास प्राधिकरण से संपर्क करते हैं तब संबंधित कर्मचारी और अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं अब दिक्कत यह आ रही है इतना पैसा खर्च करने के बाद भूखंड स्वामी अगर अपना नक्शा पास नहीं करवा पा रहे हैं तब बीडीए के प्लाट लेने से क्या फायदा। भूखंड स्वामियों ने कई मर्तबा अलकनंदा एंक्लेव में बैठकर आयोजित की और रोष व्यक्त किया। आज भी इस संबंध में भूखंड स्वामियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन मंडल आयुक्त के लिए तैयार किया जिसको लेकर अति शीघ्र मंडल आयुक्त से भेंट की जाएगी और अपना दुखड़ा रोया जाएगा भूखंड स्वामियों महेश चंद्र, सुरेश चंद्र,चारु अग्रवाल, लाल बहादुर गंगवार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, मनीष कुमार, रिशेष अग्रवाल देवेंद्र गंगवार, मानवेंद्र सिंह गंगवार आदि ने मिलकर बरेली विकास प्राधिकरण के इस रवैया पर नाराजगी व्यक्त की है लाल बहादुर गंगवार ने कहा शीघ्र ही इस संबंध में बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह से हस्तक्षेप कर इस प्रकरण के समाधान के लिए मिला जाएगा।
