पशु से अमानवीयता करने वाले चार गिरफ्तार, एक फरार

बरेली। अमानवीयता दिखाते हुए घोड़ी के साथ शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना हाफिजगंज पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव बंजरिया में तीन-चार दिन पहले कुछ युवकों ने घोड़ी के साथ शर्मनाक हरकत की और खुद ही इस कृत्य का वीडियो भी बनवाया। मगर किसी ने उस वीडियो को वायरल कर दिया। आरोप है कि वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो तीन आरोपियों को पकड़ने के बाद 15 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया गया। शनिवार को रुपये लेकर छोड़ने की बातचीत का ऑडियो भी इस वीडियो के साथ वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस अफसरों को ट्वीट करके शिकायत की गई तो खलबली मच गई। आनन फानन में हाफिजगंज पुलिस ने उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह की तहरीर पर इनायतपुर निवासी भगवत शरण, कुंवरपुर बंजरिया के जीशान, देवेंद्र, रिजवान और आमिर के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार की देर रात भगवत शरण, देवेंद्र, रिजवान और आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 15 हजार रुपये लेकर आरोपियों को छोड़ने के मामले मे जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *