पशु-पक्षियों को दाना व पानी पिलाने की मुहिम शुरू

उदयपुर, बरेली। गर्मी व लॉकडाउन को देखते हुए मधुशाला साहित्यिक परिवार द्वारा लॉकडाउन के दौरान पक्षी सेवा के क्षेत्र मे पंक्षियों का दाना व पानी अभियान की शुरुआत की है। उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र से संचालित इस अभियान मे अब देश भर से कई साहित्यकार, युवा एवं सामान्य नागरिक जुड़ कर पक्षी सेवा में अपना योगदान दे रहे है। मधुशाला परिवार के संस्थापक दीपेश पालीवाल में बताया कि उनके इस अभियान से वर्तमान में 200 से अधिक साथी देश के विभिन्न क्षेत्रो से जुड़कर पक्षी सेवा में अपना योगदान दे रहे है। चंडीगढ़ तथा हरियाणा से इस अभियान का संचालन नीरज शर्मा, रजनी बजाज, सौम्या अग्रवाल, शिवा अग्रवाल तथा पायल बेदी आदि साथी रहे। मुम्बई तथा गुजरात से अभियान का संचालन निक्की शर्मा, राजेंद्र वैष्णव, अभय शर्मा, रजनी राणा आदि साथी रहे। छतीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश से अभियान का संचालन सुनीता मिश्रा , अर्चना पाठक, मंशा शुक्ला, तृप्ति गोस्वामी , शशि मित्तल आदि साथी रहे। कुंवर प्रताप, अनामिका रोहिल्ला, कार्तिक, सुरेश दवेर सरिता शर्मा आदि साथी देश के विभिन्न क्षेत्रों से अभियान का संचालन कर रहे है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *