चंदौली – खबर चन्दौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र से जहां सैयदराजा पुलिस द्वारा एक पशु तस्कर एवं 27 गोवंश के साथ ट्रक व एक पिकअप पकड़े गये। बतादे की पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के निर्देश थाना सैयदराजा पुलिस टीम के द्वारा नौबतपुर तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस द्वारा चेकिंग होते देख तस्करों ने कुछ दूर पहले ही ट्रक व पिकअप को सड़क के किनारे खड़ी कर उस पर से उतर कर भागने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा ट्रक के पास पहुंच कर दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया वही ट्रक व पिकअप में बैठे कुछ लोग मौके से फरार हो चुके थे पुलिस द्वारा ट्रक में देखा गया तो 20 गोवंश लादे गये थे वही स्थिति पिकअप में भी मिली 7 गोवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये थे। उक्त दोनों गाडिय़ों को तथा गोवंश को थाने पर लाकर गोवंशो को मुक्त कराया गया तथा थाना स्थानीय पर अभियुक्त- मुसम्मी तेजबहादुर पुत्र जोखन निवासी चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी तथा फरार अन्य गोतस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी हैं।
रंधा सिंह चन्दौली