बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम गुरुगवां में लगभग 10 करोड़ की लागत से बन रहे पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक का गुरुवार को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य में पीला ईट का प्रयोग होते देख नाराजगी व्यक्त की। कैबिनेट मंत्री ने पीला ईट का प्रयोग करने पर कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवलेपमेंट कारपोरेशन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय में पूर्ण किया जाए। कहा कि यह सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। हर हाल में दिसंबर 2025 तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि इस पशु पालीक्लीनिक में बरेली ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के पशुपालक भी अपने पशुओं का उपचार करा सकेंगे। यहां पर पशु सर्जरी कक्ष, अल्ट्रासोनोग्राफी, एनेस्थीसिया, माइक्रोबायोलाजी व पैथोलाजी लैब आदि की सुविधाएं मिलेंगी। पशुओं की गंभीर बीमारियों के लिए शोध भी किया जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सालय में एक सभागार व पुस्तकालय भी बनाया जाएगा। इस मौके पर डा. संगीता तिवारी, डा. एपी वर्मा, अंकुर राजपूत, यशु गुप्ता, अविनाश मौर्य, योगेंद्र गुप्ता आदि रहे।
– बरेली से कपिल यादव