पशुपति नाथ मंदिर के गेट पर खुले नाले मे गिरे दो कांवड़िये, बाल बाल बचे

बरेली। सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक के दौरान बड़ा हादसा बच गया। पीलीभीत बाईपास पर स्थित पशुपति नाथ मंदिर के गेट पर ही 10 फिट गहरे नाले में दो कांवड़िये बाइक समेत गिर गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों कांवडियों को तत्काल सकुशल बाहर निकाल लिया। नाले में गिरी बाइक दमकल कर्मियों की मदद से निकाली गई। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के करगैना निवासी विक्की कुमार सिंह और जीआरपी कॉलोनी निवासी अशोक पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे। बारिश के चलते मंदिर के सामने हुए जलभराव में खुला नाला नहीं दिखाई पड़ा और साइड में बाइक खड़ी करते समय दोनों 10 फिट गहरे नाले में बाइक समेत जा गिरे। कांवड़ियों को नाले में डूबता देखकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कांवड़ियों के नाले मे गिरने की सूचना पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि नाले में पानी भरा होने के कारण कांवड़ियों की बाइक नही निकाली जा सकी। इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बाइक को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को चोट नही आई है और दोनों सुरक्षित है। पुलिस कर्मियों की सर्तकता के चलते कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया। पशुपति नाथ मंदिर के गेट पर ही 10 फिट गहरे खुले नाले मे सोमवार को दो कांवडियों के गिरने के बाद नगर निगम के अफसरों दावों की असलियत सामने आ गई। सावन का माह शुरू होने से पहले से ही नगर निगम अकसर लगातार दावा करते आ रहे है कि मंदिरों के आसपास व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई है। नगर आयुक्त से लेकर अन्य अफसरों ने प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण करके व्यवस्थवाएं दुरुस्त कराने का दावा किया था। हादसे के बाद अफसरों के दावों की पोल खुल गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *