बरेली। महाशिवरात्रि नजदीक आते ही नगर निगम के अधिकारियों ने नाथ मंदिरों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगरायुक्त ने मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों को निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। रविवार को नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य के साथ अपर नगरायुक्त सुनील कुमार यादव, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह और निर्माण विभाग के कई अधिकारी सबसे पहले पीलीभीत रोड से सटे हुए पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। काफी देर तक यहां मंदिर के सामने ही खड़े होकर क्षेत्र वासियों और पार्षद पति चंद्रपाल राठौर के अलावा सादिक अंसारी से भी बातचीत कर जानकारी ली। लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास जलभराव दूर करने के लिए अब तक इंतजाम नही किए गए है। इससे क्षेत्र मे पानी भर जाता है। पूरे एजाजनगर क्षेत्र का पानी इसी क्षेत्र में आता है लेकिन विश्वविद्यालय के सामने वाली सड़क ऊंची होने की वजह से नाले तक पानी नही चढ़ पता है। ऐसे मे जल निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाए गए। इसके बाद त्रिवटीनाथ मंदिर समेत अन्य नाथ मंदिरों का दौरा किया।।
बरेली से कपिल यादव