राजपुर कलां, बरेली। पशुओं का चारा लेकर लौट रहे किसान की बैलगाड़ी का पहिया गड्डे मे फंस गया। इससे बैलगाड़ी पलट गई। हादसे में किसान की दबकर मौत हो गई। जनपद की थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव जोगीठेर निवासी नन्हेंलाल यादव (35) की मंगलवार सुबह खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर बैलगाड़ी से लौट रहे थे। इसी दौरान शेखुपुर-जोगीठेर कच्चे मार्ग पर श्मशान भूमि के पास बारिश से बने गहरे गड्ढे में बैलगाड़ी का पहिया फंस गया और गाड़ी पलट गई। हादसे मे बैलगाड़ी पर बैठे नन्हेंलाल दब गए। जब तक ग्रामीण मदद को पहुंचे तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल मोहम्मद असलम और अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पत्नी सावित्री देवी की तहरीर पर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नन्हेंलाल छह भाइयों मे सबसे छोटे थे। उनके परिवार मे विकलांग पत्नी सावित्री देवी और तीन बच्चे है।।
बरेली से कपिल यादव