बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी का रहने वाला युवक का शुक्रवार को उसका शव घर में फंदे से लटका मिला। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर के सामने गली का रहने वाला 32 वर्षीय बॉबी पुत्र चुन्नीलाल के रिश्तेदार ने बताया कि बॉबी पल्लेदारी का काम करता था। उसकी पत्नी राधा पिछले पांच दिन पहले दो बच्चों को लेकर संजय नगर मायके चली गई थी। गुरुवार की रात बॉबी खाना खाकर अपने कमरे मे सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा बॉबी सोकर नहीं उठा तो परिजनों ने कमरे में झांककर देखा तो वह कमरे में दुपट्टे के सहारे कुंडे से लटका हुआ था। इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंडे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी भी आ गई। परिजनों ने बताया कि बॉबी की किसी से रंजिश नही थी। वह शराब पीने का आदी था। जिस कारण आए दिन पति-पत्नी मे विवाद रहता था।।
बरेली से कपिल यादव