लखीमपुर-खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी की पलिया कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनमियां बदमाश को धर दबोचा है। पकड़े गए बदमाश पर गैंगेस्टर सहित कई मुकदमें दर्ज हैं और काफी समय से वांक्षित चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना प्रभारी दीपक शुक्ला फोर्स के साथ के बल्लीपुर चौराहे पर खड़े थे, तभी पुलिस को थाना निघासन के गांव बल्लीपुर गदानिया निवासी शातिर बदमाश मजहर पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम बल्लीपुर गदियाना थाना निघासन आता दिखा। पुलिस को देख मजहर ने भागने का प्रयास किया। जिसको भाग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश मजहर को घेर लिया इसी बीच बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर दी जिसका जवाब देते हुए पलिया पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को पकड़ लिया। उसके पास से एक 315 बोर तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस भी बरामद की है। मजहर पर थाना निघासन व पलिया में संगीन धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं। वह गैंगेस्टर एक्ट में काफी समय से वांक्षित चल रहा था। पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दीपक शुक्ला, उ.नि. कमलेश कुमार, उ.नि. राजेश कुमार यादव, उ.नि. मो.अनीश, हे.का. राजेश कुमार सिंह, हे.का. राजेश्वर सिंह व का. अवधेश कुमार शामिल थे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी
पलिया कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 20 हजार का इनामी बदमाश
