उत्तराखंड/पौड़ी- पलायन आयोग के विज्ञापन से उठे विवाद पर मामले को बढता देख आयोग के उपाध्यक्ष ने यू टर्न ले लिया।
पलायन आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के साथ अब गढवाल व केन्द्रिय विश्वविधालय के छात्र भी आवेदन कर सकते है । बता दें कि पलायन आयोग मे दो शोधार्थियो की नियुक्ति की जानी जिसके चलते आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित करवाया था। जिसके बाद मामला तूल पकडने लगा ।आयोग के उपाध्यक्ष एस एस नेगी कहा कि नेशनल रूरल डेवलपमेंट के दिशा निर्देशानुसार रिसर्च स्काँलर चयनियत किये जाएगे ।उन्होने कहा कि इसमे देश विदेशी विश्वविधालयो व सर्वमान्य राष्ट्रिय संस्थानो के साथ उत्तराखण्ड स्थित आई आई टी रूडकी, आई आई एम काशीपुर , केन्द्रिय विश्वविधालय श्रीनगर के छात्र भी आवेदन कर सकते है।
रिपोर्ट -दीपक नेगी,पौड़ी