बरेली। पर्ल्स कंपनी की ठगी के शिकार बहुत से निवेशकों और पूर्व फील्ड वर्कर्स ने शनिवार को लगातार 21वें दिन भी तत्काल धनवापसी की मांग को लेकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डीएम को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को को सौंपा। धरना स्थल पर पूरनलाल और अन्य वक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच ठगी के शिकार जिले भर के पर्ल्स कंपनी के हजारों निवेशकों और फील्ड वर्कर्स का रविवार से प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन में सक्रिय सहभागिता कर सुबह नौ बजे सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचने का आह्वान किया है। धरना दे रहे कई प्रदर्शनकारियों ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि पर्ल्स कंपनी की ठगी से पीड़ित हमारे बहुत से निवेशकों और अभिकर्ता साथियों को आत्महत्याएं तक करनी पड़ी है। निर्णायक दौर मे पूरी एकजुटता दिखाते हुए सभी जेल भरो आंदोलन में सक्रिय सहभागिता करेंगे। तभी शासन-प्रशासन और न्यायपालिका को भारत सरकार द्वारा बनाए गए कानून बड्स एक्ट 2019 के तहत 2 से 3 गुना तक भुगतान कराने के लिए राजी कर पाएंगे। बताया कि बरेली की तरह पीलीभीत और प्रदेश के कई अन्य जिलों तथा देश भर के विभिन्न राज्यों में यह आंदोलन सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन में शनिवार को भी पर्ल्स कंपनी के कई दर्जन निवेशक, पूर्व अभिकर्ता शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव