पटना-वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड अंतर्गत पोझा पंचायत के शिवधर चौक पर पायोनियर कंपनी के एम डी आर के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया साथ ही पौधा रोपन किया.
मिली जानकारी के मुताबिक गोरौल प्रखंड के पोझा पंचायत शिवधर चौक स्थित पोखर पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की. जिसमें गोरौल प्रखंड के पायोनियर कंपनी के एम डी आर श्याम किशोर, रवि कुमार, अजय कुमार, मुकुन्द कुमार, बच्चा बाबु,अपने हाथों में झारू , कुदाल, से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कर पौधा रोपन किया. जिस मौके पर स्थानिय अरबिन्द कुमार राय शिक्षक, देवेन्द्र राय, उर्मिला देवी, इंन्दु देवी, सिन्धू देवी, राजा कुमार महेश कुमार, अबधेश कुमार राय,इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थें !
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार