बरेली- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर में हरियाली महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी काम कर रही है।उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 अरूण सक्सेना के गृह जनपद में हार्ट मैन क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 100 वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर वन महोत्सव मनाया।आज रामलीला ग्राउंड में वन महोत्सव के तहत वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार जी के साथ लोकप्रिय सासंद संतोष गंगवार जी ने भी वृक्षारोपण कर सहभागिता की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण व संरक्षण कर पर्यावरण संतुलन को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फलदार व छायादार पौधों दोनों का अपना अपना महत्व है जिससे मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों व जानवरों को छाया व खाने के लिए फल प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय बाद आज हम सबके द्वारा लगाए गए यह पौधे एक दिन बड़े पेड़ का रूप लेंगे व छाया तथा फल दोनों देकर प्रकृति को आनंदित करेंगे। उन्होंने शहर वासियों से भी इस धरा पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया, जिससे यह धरा हमेशा हरी भरी रहे तथा प्रकति का मनुष्य के द्वारा किए जा रहे विकास के साथ संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ियां आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना एडवोकेट जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलशन आनंद जी,पार्षद उदित सक्सेना जी,पार्षद पूनम गौतम जी, तरुण गंगवार, राम पाल गंगवार , बृजेश ठाकुर, वीरेंद्र मौर्या ,वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना, कमल सक्सेना, पीसी सक्सेना ,विजय मिश्रा , प्रकाश चंद्र ठाकुर , राजेंद्र जौहरी, अनिल , ग्रेटर आकाश सोसाइटी के अध्यक्ष डीके भारती, सचिव हरिओम राठौर सहित समस्त क्षेत्र के सम्मानित क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।