राजस्थान/बाली।पर्यावरण को स्थिर बनाये रखने में वनों का बहुत अधिक योगदान है लेकिन बढ़ती जनसंख्या के साथ वनों का क्षेत्रफल घटता जा रहा है, जिसके कारण वन संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी डॉ भास्कर विश्नोई और विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने वन संरक्षण के लिए पौधारोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया।इस दौरान जलशक्ति
बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने वन महोत्सव के तहत सभी ग्राम विकास अधिकारियो को इस गतिविधि को विस्तार देने व व्यवस्थित सार संभाल करने एवम पौधरोपण की रिपोर्ट कार्यालय में देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पर्यावरण व जल के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए जानकारी दी। इस दौरान सहायक अभियन्ता राम रतन मेघवाल, कनिष्ठ अभियंता राम किशोर सांखला, पंचायत प्रसार अधिकारी आसफ़ाक अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजद रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया
पर्यावरण महोत्सव के तहत किया गया पौधारोपण
