पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ काटने के विरोध मे कमिश्नरी मे किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बरेली। स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़कों के किनारे लगे पुराने पेड़ लगातार काटे जा रहे है। वही इनके स्थान पर नए पेड़ नहीं लगाए गए है। इससे खफा पर्यावरण प्रेमियों ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे ने पर्यावरण प्रेमियों को नए पेड़ न काटने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही जल्द अफसरों के साथ बैठक कर शहर में पौधरोपण की योजना पर काम करने की बात कही। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बरेली की सड़कों पर 50 से 100 वर्ष पुराने पेड़ों को काटने का काम लगातार चल रहा है। इसके लिए वन विभाग से कोई एनओसी भी नहीं ली गई। इससे खफा पर्यावरण प्रेमी और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में काम करने वाले शहर के लोगों ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया। सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी ने कहा कि नगर निगम सड़कों किनारे लगे पेड़ों को लगातार काट रहा है। इससे आने वाले समय में इंसानों के लिए ऑक्सीजन की कमी होना तय है। बरेली में पहले ही काफी कम पेड़ बचे है लेकिन इनको लगाने के बजाय निरंतर पेड़ काटे जा रहे है। इस मौके पर सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला, हरीश भल्ला, समयून खान, इंतखाब आलम, इस्राफील राशमी, प्रतीक शर्मा, निशि, हिमांशी शर्मा, रेहान अहमद, नजर खान आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *