झांसी – विंग्स जीवन की नई उड़ान द्वारा एक नई मुहिम विंग्स ग्रीन आर्मी की शुरुआत की।जिसका उद्देश्य एक वृक्ष एक व्यक्ति द्वारा एक वर्ष में लगाया जाए है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 5 जून अर्थात विश्व पर्यावरण दिवस पर महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज व आलाघाट मंदिर में उपस्थित सभी सदस्यों ने 70 वृक्षों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हैप्पी चावला व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिंसिपल अखिलेश कुमार तिवारी तथा श्री श्री 1008 शालिक राम दास त्यागी महाराज उपस्थित रहे । जितेश कुमार, मनोज प्रजापति व पूजा यादव ने पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वॉर्मिंग के विषय पर टिप्पणी देते हुए आए हुए सभी सदस्यों को वृक्ष लगाने हेतु जागरूक किया ।अंकित साहू व शेफाली गोस्वामी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए वृक्ष लगाने हेतु आग्रह किया । इस मुहिम को सफल बनाने के लिए बच्चों में राधिका, दिव्यांश साहू व विंग्स के सदस्यों में हेमंत शर्मा, राशिद खान, रोहित कुशवाहा, पवन अहिरवार, महेंद्र वर्मा, शीतल प्रजापति, सोनू यादव, प्रियंका श्रीवास, जितेंद्र कुमार, कीर्ति थापा, हिमांशु वर्मा तथा शुभम मिश्रा आदि उपस्थित रहे । इसी अनुक्रम को आगे बढ़ाते हुए कल 6 जून को सरस्वती शिशु मंदिर नारायण बाग तथा सनराइज पब्लिक स्कूल नारायण बाग में वृक्षारोपण किया जाएगा ।
पर्यावरण दिवस पर विंग्स जीवन की एक नई उड़ान संस्था ने पौधारोपण कर दूसरों को किया जागरूक
