पर्यटन का हब बनेगा पौड़ी का लैंसडौन क्षेत्र:लैंसडौन विधानसभा का पर्यटन क्षेत्र मे एक अलौकिक कार्य प्रारम्भ

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- यूँ तो अलग राज्य बनने से पहले भी लैंसडाउन का अपने आप मे बड़ा महत्व है ये गढ़वाल रेजिमेंट का सेंटर है लेकिन राज्य बनने के बाद लैंसडाउन ने पर्यटन के छेत्र में भी बड़ी पहचान बनाई है आज यहाँ पर कई बड़े बड़े होटल बन चुके हैं रोज देश के कोने कोने से यहाँ पर पर्यटक घूमने आते हैं

लैंसडाउन अपने आप बहुत ही सुंदर है पहाड़ की चोटी पर बसे लैंसडाउन में अब और एक कार्य हो रहा है जो यहाँ के विधायक दिलीप सिंह रावत के अथक प्रयास से शुरू हो चुका है

पौड़ी : पर्यटन के क्षेत्र में भी लैंसडौन के माननीय बिधायक महन्त दिलीप सिंह रावत के द्वारा विधानसभा लैंसडौन के जयहरीखाल क्षेत्र के अन्तर्गत सिसल्ड़ी के समीप गोड़ला गाँव के नजदीक चिनबो में एक आकर्षक और अदभुत वॉटर फॉल बनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है लैंसडौन क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में ये एक अलौकिक कार्य होगा, जिसके पूर्ण होने के पश्चात इसको देखने और यहां घूमने देश के हर कोने से पर्यटक और विदेशों से हजारों_लोग यहाँ घूमने आ सकेंगे

इससे यहां के नजदीकी क्षेत्रवासियों रोजगार भी प्राप्त होगा, और इस पर कार्य #प्रारम्भ हो चुका है, इस पर अभी पूर्ण होने में कम से कम एक डेड वर्ष का समय लगना है, जिस पर कम से कम 1 करोड़ की धनराशि की लागत आएगी,

दूसरी बात यह कैम्पटी फॉल मसूरी से भी आकर्षक और सुंदर बनेगा , क्योंकि यह पेड़ों और घने जंगल के बीच में है और सबसे बड़ी बात यह पहाड़ों की सुन्दरता के बीच में है, केम्पटी फॉल के जैसे यहाँ पर सभी ब्यवस्थाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी।।

इसका उदगम मधुगंगा नदी से होगा, वहाँ से पानी यहाँ डायवर्ट किया जाएगा , मधुगंगा के बारे में हम आपको बताते हैं इस गंगा पर 360 महादेव के मंदिर है इसका शास्त्रों में गुणगान किया गया है

माननीय विधायक जी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ इसका पर्यवेक्षण और दौरा किया गया, और कार्य की जाँच की और इंजीनियर और अधिकारियों को जल्द से जल्द इसको पूर्ण करने के आदेश दिए।।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *