मां संतोषी स्कूल की परंपरा सालों से चली आ रही है जो छात्र/छात्रा विद्यालय में टॉप करता है उसे साइकिल प्रदान की जाती है।
बरेली।पुराने सत्र के समापन के साथ ही विद्यालयों में वार्षिकोत्सव समारोहों की धूम सी मच गई है।हर विद्यालय द्वारा इस इस समय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन कर विद्यालय के उत्कृष्ठ छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील मीरगंज के ग्राम पंचायत सहसा स्थित मां संतोषी पब्लिक स्कूल परिसर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।शुभारंभ के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।प्रबंधक संतोष कुमार सक्सेना ने।वार्षिक परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को परीक्षाफल,बैज और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।प्रबंधक संतोष कुमार सक्सेना,प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने प्रथम श्रेणी में उर्तीर्ण कक्षा एक की आरोही ,शाजियावी,अभि, कक्षा दो की नैतिक मौर्य, राहुल, हर्षित,कक्षा तीन के मन्नू मौर्य, विक्की, अर्जुन,कक्षा चार के रोहित राजपूत,भूपेंद्र कुमार,आदेश, कक्षा पांच की मनतशा,अलीजा,आराध्या, कक्षा छह के पवन कुमार,अलफिजा, श्वेता देवी कक्षा सात के विशाल, अतुल, रचना, कक्षा आठ के वंश सक्सेना, अंजली सक्सेना,पायल, सभी छात्र/छात्रों को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया।इस मौके पर स्कूल प्रबंधक संतोष कुमार सक्सेना,बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर रितेश मोहन, सचिन बजाज,त्रिमल प्रसाद, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा,व अध्यापक /अध्यापकों ऋषिपाल सिंह, प्रदीप भारद्वाज, नितेश कुमार, शिवम् सक्सेना, वीरेंद्र कुमार, आंचल सक्सेना, कुमारी पूनम शर्मा, कुमारी भूमिका सिंह, कुमारी प्रिया, कुमारी उपासना ,आदि उपस्थित थे।देहात में स्थित मां संतोषी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिक्षाफल समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओं को प्रशिस्त पत्र और मेडल देकर समान्नित किया गया।मां संतोषी स्कूल की परंपरा सालों से चली आ रही है जो छात्र/छात्रा विद्यालय में टॉप करता है उसे साइकिल प्रदान की जाती है।
– बरेली से वीरेंद्र कुमार