भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा मे घर से परीक्षा प्रवेश पत्र लेने कॉलेज के लिए निकले बाइक सवार दो छात्रों को अभयपुर-अग्रास मार्ग पर रमियांपुर गांव के सामने बारात से लौट रही बेकाबू बस ने रौंद दिया। इसमें बाइक सवार दोनों छात्रों की मौत हो गई। बस छात्रों को रौंदने के बाद बिजली के दो खंभों को तोड़ती हुई रुक गई। इस दौरान चालक के बाद बराती मौके से भाग गए। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रमियांपुर निवासी मनोज (17) आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज गोपालपुर अजीजपुर मे हाईस्कूल का छात्र था। मनोज का चचेरा भाई अर्जुन भी इसी कालेज मे कक्षा नौवीं का छात्र था। शुक्रवार की सुबह सवा नौ बजे मनोज के साथ उसका चचेरा भाई अर्जुन भी बाइक पर सवार हो लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे बाइक गांव के सीसी रोड से निकलकर अभयपुर-अग्रास मार्ग पर पहुंची। वैसे ही तीव्र गति से अग्रास की ओर से बरात से लौट रही बस ने दोनों को बाइक समेत कुचलते हुए बिजली के दो खंभों को तोड़ती हुई आगे जाकर रुक गई। घटना के बाद बाराती, बस चालक और क्लीनर बस छोड़कर मौके से भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी व एसआई संदेश यादव अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। उधर घटना के बाद दोनों छात्रों के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि बस और दुर्घटना ग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हादसे के बाद बिजली के दो खंभे दूसरी तरफ गिर पड़े। उस समय खंभों पर हाईटेंशन लाइन में करंट दौड़ रहा था। गनीमत रही कि बड़ा हादसा बच गया। ग्रामीणों ने सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवा दी। उसके बाद आई बिजली टीम ने खंभों को लगाकर आपूर्ति सुचारु कराई।।
बरेली से कपिल यादव