* प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने किया चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत
बरेली- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में गृह परीक्षाओं का परिणाम परीक्षा प्रभारी पवन कुमार यादव ने घोषित किया। प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने चयनित श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया। परीक्षा परिणाम प्रकार सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रबंधक लता शर्मा ने कहा कि परीक्षा उत्साहवर्धन हेतु अनूठी वैज्ञानिक पहल है । राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग सुना कर प्रोत्साहित किया। कक्षा 11 में उज्जैल, अंशु ,गायत्री, विवेक कक्षा 9 में संतोष कुमारी, प्रिंस, सौरभ ,राहुल कक्षा 8 में रुपेश ,हिमांशु, चांदनी कक्षा 7 में यतिन, विवेक ,देवेश, कक्षा 6 में मन्नान गाजी ,अंकित कुमार, तरुण कुमार को अंक पत्र, पुस्तक और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सह परीक्षा प्रभारी राज कुमार ने आभार व्यक्त किया।संचालन शिक्षक अतर सिंह ने किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सड़क सुरक्षा शपथ कराई।
– बरेली से पी के शर्मा