मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव सहसा में स्थित मां संतोषी पब्लिक स्कूल मे मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल वितरित करने के साथ ही कक्षा मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। परीक्षाफल पाकर छात्र-छात्राएं खुश हुए। प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा- 8 मे अंश सक्सेना ने 93.2 प्रतिशत सर्वोच्च अंको के साथ उपहार स्वरूप हीरो साईकिल दी गई। कक्षा सात मे मोहन ने 83 प्रतिशत, कक्षा छह मे राजीव ने 87 प्रतिशत, कक्षा पांच मे विशाल ने 78.4 प्रतिशत, कक्षा चार में पवन कुमार ने 76.4 प्रतिशत, कक्षा तीन मे मन्तशा ने 69.7 प्रतिशत, कक्षा दो मे रोहित ने 89 प्रतिशत एवं कक्षा एक मे कोमल ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार सक्सेना, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा एवं शिक्षक बिक्रम सिंह, अनूप कुमार, बंदना, शिवानी, आंचल सक्सेना ने सभी मेधावियों को उपहार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।।
बरेली से कपिल यादव