बरेली। समाजवादी छात्रसभा ने बुधवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट बंद करने पर कार्यकर्ता वहीं धरना देने लगे। इसके बाद वीसी ऑफिस में भी विरोध किया। कुलसचिव का भी घेराव किया और आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। सछास के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वीसी लापता के नारे भी लगाए। प्रशासनिक भवन गेट पर प्रदर्शन के दौरान कुलसचिव संजीव कुमार बाहर निकलकर आए तो कार्यकर्ता वीसी ऑफिस में घुस गए। विश्वविद्यालय प्रशासन के काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता कुलसचिव ऑफिस में वार्ता को तैयार हुए। कार्यकर्ताओं ने बीबीए के फूड न्यूट्रीशन और एलएलबी में पर्यावरण कानून विषय में विद्यार्थियों के फेल होने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा मार्कशीट प्रिंट न होने, साल भर परीक्षाएं चलने के कारण विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं, ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम अब तक न शुरू करने, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य मुद्दे उठाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की कुलसचिव से बहस भी हुई। अविनाश मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन परेशान विद्यार्थियों की सुध लेने को तैयार नहीं है। सभी मुद्दों पर कुलसचिव से बात हुई है, अगर जल्द हल नही निकलेगा तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिला महासचिव अमरीश यादव, रवि शर्मा, प्रदेश सचिव संजय मेवाती, जिला महासचिव अमरीश यादव, सुदेश यादव, सौरव यादव, नसीम अहमद, अर्पित उपाध्याय, पिंकू गुर्जर, जावेद रजा, अमित गंगवार, तपिश गंगवार, आसिफ मेवाती, ललित यादव, शहजिल अंसारी, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव