परिषदीय स्कूलों मे शुक्रवार से शुरू होगा समर कैंप

बरेली। जनपद के विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों में पर्यावरण दिवस पर समर कैम्प का आयोजन किया जाना था। लेकिन शिक्षक संगठनो की मांग पर अब यह समर कैंप बेसिक के विद्यालयों में 28 जून से आयोजित किया जाएगा। जिले के परिषदीय विद्यालयों मे ईको क्लब का गठन किया जाएगा। ईको क्लब के पीयर लर्निंग करते हुये एक-दूसरे को सकारात्मक रूप से लाभान्वित कर सकते है। माता-पिता, आस-पड़ोस व समुदाय को स्वस्थ पर्यावरणीय व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जागरूक कर सकते है। ईको क्लब फार मिशन लाइफ थीम पर समर कैम्प आयोजित करने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। पहले यह समर कैंप विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक आयोजित होना था। लेकिन अब यह समर कैंप 28 जून से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित होगा। समर कैम्प में बच्चों के लिए वाद-विवाद, पेंटिंग एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रसिद्ध पर्यावरणविदों एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाली गैर स्वैच्छिक संगठनों से यथावश्यक सहयोग भी प्राप्त किया जा सकता है। इस समर कैंप के लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए से कहा है कि समर कैम्प मे छात्रों के कौशल विकास व क्षमता संवर्धन पर फोकस किया जाएगा। इनमे पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण व स्वच्छता शामिल है। छात्रों को पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों में सक्षम बनाने के लिए स्कूलों में ईको क्लब का गठन किया जाए। इनके माध्यम से उनके अंदर इससे जुड़ी समझ का विकास किया जा सकेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *