बरेली। परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस बार स्वेटर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सर्दी से पहले ही स्वेटर मिल जाएंगे। खरीदारी जेम पोर्टल के जरिये की जाएगी। इसे लेकर शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिन फर्मों को जिम्मेदारी मिलेगी, उन्हें पांच अक्टूबर से स्वेटरों की आपूर्ति स्कूलों में शुरू करनी होगी। 31 अक्तूबर तक हर हाल में वितरण पूर्ण कर लेना है। गुणवत्तापूर्ण खरीद पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। शासन ने प्रति स्वेटर 200 रुपये जारी करने का फैसला किया है। स्वेटर कुल पांच साइज में खरीदे जाएंगे। इसके लिए मानक व कक्षावार साइज तय कर दिए हैं। इसके लिए जैम पोर्टल के माध्यम से बिड आमंत्रित की गई हैं। जिला बरेली में 82 कंपनियों ने स्वेटर वितरण के लिए अपनी बिड डाली है। इनका परीक्षण किया जा रहा है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि जल्द ही परीक्षण पूरा करके कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। मानकों के आधार पर सर्दी शुरू होने से पहले ही स्वेटर वितरण करा दिया जाएगा।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को इस बार सर्दी से पहले मिल जाएंगे स्वेटर
