बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-कस्वे के परिषदीय व प्राइवेट विद्यालयों के वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम परिषदीय विद्यालय चिटौली के विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम प्रधान नरेश कुमार मुख्यअतिथि और डॉ राजेश श्रीवास्तव को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान नरेश कुमार ने किया है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रथम बार विद्यालय पधारे हरीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।विद्यालय में कक्षावार विकास,आकाश,कंचन,विशाल,रोशनी प्रथम,लवीनीलोत्पल,शिवानी,शिवम,काजल,अनुराग द्वितीय, रिंकी,राधा,शिवम,विजय,वर्षा तृतीय को पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज प्रथम,उनासी,मनकरी,पनवडिया,मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज द्वितीय सहित सरस्वती शिशु मंदिर में भी प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किए।कपिल यादव ने अपने भाषण में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय के अध्यक्ष ने सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाने की सराहना की।कार्यक्रम में यशोदानंदन गंगवार,गुलरेज हुसैन जैदी,रमेश कुमार पपनै,ज्योति,दिव्या कुशवाहा,मोहनी कृष्णा सक्सेना,दिनेश सक्सेना,कुसुमलता,डॉ राजेश श्रीवास्तव,लोकेश कुमार शंखधार,कुमारी मीनाक्षी शर्मा आदि ने सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट