बरेली। फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा को राज्य स्तरीय आईसीटी अवार्ड के लिए चुना गया है। पूर्व में जिला स्तर पर डॉ अमित को आईसीटी आधारित कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता में चुना गया था। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 14 जुलाई तक आनलाइन हुआ था। इसमें चयनित प्रतिभागियों को कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आईसीटी और नवीन तकनीकी विधाओं का प्रस्तुतीकरण देना था। अमित की उपलब्धि पर उषा शर्मा, अश्वनी, डॉ अजय शर्मा, डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा, बीएसए विनय कुमार, बीईओ शशांक शेखर, डॉ अखिलेश, लक्ष्मीकांत, राजेश, डॉ नेहा, जयपाल, राहुल, डॉ राजकुमार, डॉ एनएल शर्मा आदि ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव