परिषदीय विद्यालयों में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

आंवला, बरेली। जनपद के ब्लॉक मझगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी मे वार्षिकोत्सव और अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र छात्राओं ने नाटक के माध्यम से शिक्षा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का महत्व बताया। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रिंकू कुमार ने वर्ष भर मे हुए प्रतियोगिताओं मे विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता छात्र-छात्राओं के चेहरे मेडल पाकर खिल उठे। विद्यालय में अभिभावक बैठक मे प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक पोशाकी लाल, अनुदेशक राजुल आनंद और अनुज कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यगण, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे। वही प्राथमिक विद्यालय मानपुर मे शिक्षक अभिभावक बैठक एवं वार्षिकोत्सव मनाया। मुख्य अतिथि एआरपी होरीलाल व हेमन्त शाक्य रहे। शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। सीएम फैलो मृदुल वाजपेई व रिजवान, ग्राम प्रधान नीरज देवी, प्रधान पति सत्यपाल की उपस्थिति रही। मृदुल बाजपेई ने शासन के विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए प्राथमिक विद्यालय मानपुर की सराहना की। बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाध्यापक रूपेंद्र सिंह ने शिक्षक अभिभावक बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा भी की व शिक्षक अभिभावक समन्वय एवं अभिभावक दायित्वों पर भी प्रकाश डाला। संचालन सुमित कुमार सिंह ने किया। कक्षा में नियमित उपस्थिति गुणवत्ता इत्यादि पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *