परिषदीय अध्यापकों के समूह द्वारा चलाई गयी वृक्षों के सुरक्षा की मुहिम

पिंडरा/वाराणसी- विश्व के सबसे बड़े पर्यावरण अभियान राइज फॉर क्लाइमेट के तहत क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामो से विश्व आबादी को जागरूक और आगाह करने के लिए 8 सितम्बर को पूरी दुनिया के साथ जनपद वाराणसी के शिक्षक और छात्र भी आगे आये।
मिशन शिक्षण संवाद की अगुवाई में जनपद के मिशन कोऑर्डिनेटर सरिता राय के नेतृत्व में जनपद के लगभग .105 स्कूल में लगभग 2500छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों ने विद्यालय और अगल -बगल पौधों पर रेड टेप बांधकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया और राइज फॉर क्लाइमेट का हिस्सा बने।
मिशन कोऑर्डिनेटर ने बताया कि दुनियां भर को पर्यावरण में हो रहे नकारात्मक प्रभावों से आगाह करने के लिये पूरे विश्व के हजारों पर्यावरण संघो ने एक साथ अपने अपने तरीके से 8 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया था उत्तर प्रदेश में मिशन शिक्षण संवाद की अगुवाई में रेड टेप मूवमेंट चलाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आज जनपद भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। रेड टेप मूवमेंट उत्तरप्रदेश के ही एक अधिकारी प्रभात मिश्रा की परिकल्पना है जिसमे बृक्षों को लाल फीता बांधकर उनके संरक्षण की शपथ ली जाती है। मिशन शिक्षण संवाद की अगुवाई और टीचर्स क्लब के सहयोग के रूप में पूरे प्रदेश में आज लाखों की संख्या में स्कूली बच्चे इस अभियान से जोड़े गए हैं। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह, भिटारी, सैरागोपालपुर, जमापुर नहियां, आशापुर प्रथम, आशापुर द्वितीय केराकतपुर, भरथरा, दानियालपुर, दुर्जनपुर, टिकरी, नरउर, बनपुरवां, फूलपुर, चौबेपुर खुर्द.कल्लीपुर, केशरीपुर.पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाठी, रमईपट्टी, केराकतपुर, चडै़चा, दानियालपुर, सुल्तानपुर, कन्या जंसा, दुर्गाकुंड, पनियरा, जंगमबाडी, कल्लीपुर आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया और रविन्द्र सिंह, मनोज सिंह, आसिफ, रहमान, छवि, रिचा सिंह, ऊषा सिंह, करुणा, आरती, ज्ञानेन्द्र, नितेन्द्र, अखिलेश ., संजय गुप्ता, फौजदार, शिवात्मा, पंकज, कमलेश पाण्डेय, जमाल खां, नागेंद्र सिंह, श्वेता राय, अमृता सिंह आराधना, ज्योति आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *