यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
हमीरपुर | सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर, एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह , यात्री कर अधिकारी , एआरएम रोडवेज अकील अहमद एवं प्रभारी यातायात संजय मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से रोडवेज बस स्टैंड पर आम जनमानस एवं यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई | यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं पंपलेट हैंडविल वितरित किये गये | रोडवेज चालकों एवं प्राइवेट वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया| जिसमें 4 प्राइवेट वाहन चालक शराब का सेवन किए हुए पाए गए | जिनका मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत 10-10 हजार की धनराशि का जुर्माना किया गया| वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं का उल्लंघन करने वाले 123 वाहन चालकों का सुसंगत धाराओं में चालान किया गयाl वाहन चेकिंग के समय उपनिरीक्षक नंदकिशोर यादव, पीआरडी जगजीवन पुलिसकर्मी मौजूद रहे |