परिवार परामर्श केंद्र में एक मामले का हुआ निस्तारण

किसी भी सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करें – महिला थाना प्रभारी संगीता यादव

हमीरपुर – महिला थाना में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज शराबी पति से परेशान महिला की शिकायत पर महिला थाने में पति व पत्नी को बुलवाकर दोनों के बीच सुलह समझौता कराया गया| थाना व कस्बा विवार निवासी आसमा खातून ने अपने पति अमीनुद्दीन के खिलाफ शिकायत की थी | कि उसका पति शराब पीने का आदी है| शराब पीने के बाद आए दिन गाली गलौज व मारपीट करता है | महिला थाना प्रभारी संगीता यादव ने शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए पति व पत्नी को महिला थाने पर बुलाया | इसके बाद महिला के पति अमीनुद्दीन को शराब ना पीने का सुझाव दिया | विपक्षी पति द्वारा महिला थाना प्रभारी संगीता यादव के सामने अपनी पत्नी से गलती स्वीकार की गई | और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की लिखित रूप से दी गई | जिसमें आसमा खातून ने सहमति व्यक्त की और दोनों पक्षों का समझौता लिखित में हो गया | और दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए | महिला थाना प्रभारी संगीता यादव ने पति पत्नी को तत्काल सहायता 112 के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी सहायता के लिए 112 नंबर का प्रयोग करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *