बरेली। सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। बरेली जोन के अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. जावेद हयात ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के पहले आयोजन मे चार जनपदों में कुल 17518 लाभार्थी लाभान्वित हुए थे। इसी कड़ी में सोमवार को कैंप लगाकर महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चलने के लिए प्रेरित किया। जिससे उन्हें परिवार नियोजन साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा सके। वहीं शहरी क्षेत्र में एनएएम ने लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी। इसके साथ एक वर्ष के अंदर विवाहित हुए नव दंपति को नई पहल किट दी गई। इसके अलावा मैरिज रजिस्ट्रेशन के बारे में भी अवगत कराया गया। योजना के तहत जिला एवं ब्लाक स्तर पर परिवार नियोजन के लाभार्थी या दंपति को स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मानित करेंगे। इन्हीं लाभार्थियों या दंपत्ति के माध्यम से समुदाय में परिवार नियोजन का संदेश प्रचार किया जा रहा है। वहीं प्राइवेट नर्सिंग होम, गैर सरकारी संस्था, आशा, एएनएम, प्रोग्राम मैनेजर आदि लोगों को उत्कृष्ट सेवा या योगदान दिए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि लोगों में परिवार नियोजन को लेकर जागरुकता बढ़े। खासकर वह दंपत्ति जिनकी हाल में ही शादी हुई है। परिवार छोटा होगा तो न सिर्फ बच्चों का पालन पोषण अच्छे हो सकेगा बल्कि उन्हें महंगाई के दौर में अच्छी शिक्षा भी दिलाई जा सकेगी। यही वजह है कि इस कार्यक्रम का नाम सरकार की तरफ से खुशहाल परिवार दिवस रखा गया है।।
बरेली से कपिल यादव