परिवार को मौत का डर दिखाकर तांत्रिक ने की सोने के जेवरात की ठगी, मुकदमा

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे तांत्रिक विद्या के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बाबा और उसके साथी ने परिवार को डराकर लाखों के सोने पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित शोभित शंखधार ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी मां, पत्नी और भाभियों को जान बूझकर डराया गया और उनसे सोना ठग लिया गया। शिकायत के अनुसार 2 जनवरी 2025 को शिकायतकर्ता शोभित शंखधार के बड़े भाई का साला जितेंद्र कुमार उपाध्याय, निवासी मीरपुर, जनपद शाहजहांपुर एक बाबा को साथ लेकर उनके घर आया। घर पर उस समय सिर्फ महिलाएं मौजूद थी। बाबा ने परिवार को डराते हुए कहा कि उनके बेटों पर अल्प का खतरा है और अगर जल्दी सुरक्षा कवच नही बनवाया गया तो दो-चार दिनों में उनके बेटों की मौत हो जाएगी। बाबा ने कथित तौर पर सुरक्षा कवच बनाने के नाम पर घर मे मौजूद सभी सोना मांग लिया। डरे-सहमे परिवार ने तीन सोने की चेन (6 तोला), दो कंगन (1.5 तोला), और चार अंगूठियां (1.75 तोला) बाबा को सौंप दी। बाबा ने यह भी कहा कि इस घटना की जानकारी घर के पुरुष सदस्यों या किसी अन्य को दी गई तो सुरक्षा कवच कट जाएगा। घटना के बाद जब परिवार ने यह बात शोभित को बताई तो उन्होंने तुरंत पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि ठगी की इस घटना मे शामिल बाबा और उसके सहयोगियों की पहचान की जा रही है। घटना में शामिल जितेंद्र कुमार उपाध्याय से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की तह तक जाने की बात कही है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *