परिवारिक कलह से तंग विवाहिता ने गले मे फंदा लगाकर जीवन लीला कर ली समाप्त

* पुलिस के भय से ससुराल वालो ने आनन-फानन मे शव को एक गन्ने के खेत मे छुपाकर घर छोड हो गए फरार

बिहार -बताते है कि दो साल पूर्व इस गांव के झगरू साह का पुत्र मनु साह की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मलाही गांव हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालो ने विवाहिता को अभी तक बच्चा नही होने पर बाझिन का कंलक लगाकर बराबर प्रताड़ित करते आ रहे थे। शुक्रवार की शंध्या विवाहिता जब खाना खाकर अपने कोठरी मे सोने तभी पति ने पत्नि से बाता कहनी कर मारने पिटने लगा। इस बिच पति के बाहर निकलते ही उसने घर का दरवाजा बन्द कर गले मे फंदा लगाकर झुल गई । चिखने चिल्लाने पर जब दरवाजा तोड़ा तबतक वह दम तोड़ चुकी थी। इधर मायके वालो को मामला रफा-दफा करने के लिए रात मे एक पंचायती भी हुई । परंतु लाख कहने के बावजूद पिता ने अपने पुत्री की शव की मांग को पंचो ने ठुकरा दिया।शव नही दिखाने पर इसकी खबर इसकी खबर पुलिस को दी। घटना की सूचना मलते ही थाने के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छुपाए गए शव की तलाश शुरू कर दी है । थानाअध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन घर छोड़ फरार हो गए है। घटनाघटना पर चौकीदार की तैनाती कर दी गई है । इस मामले को लेकर आससे पास के क्षेत्रो मे चर्चा का बजार गर्म है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *