परिवहन विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर, विभिन्न कंपनियों के इंश्योरेंस व प्रदूषण के साथ 7 लोगो को किया गिरफ्तार

चन्दौली- खबर चंदौली जनपद से जहा नए यातायात नियम के लागू होने के बाद से ही थाना अलीनगर अंतर्गत गंजख्वाजा स्थित एआरटीओ कार्यालय के आसपास की दुकानों से परिवहन विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर, विभिन्न कंपनियों के इंश्योरेंस पेपर, स्वास्थ्य विभाग की फर्जी पर्ची, फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि तैयार कर वाहन मालिकों से मोटे धन की उगाही किये जाने की लगातार मिल रही सूचना के बाद जिला प्रशासन आखिरकार हरकत में आया।
चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में अलीनगर थाना प्रभारी व क्राइम ब्रांच टीम के साथ भारी पुलिस बल को लेकर को छापेमारी की गयी आरटीओ कार्यालय के अगल-बगल दलालों की दुकानों से 6 लैपटॉप प्रिंटर चार्जर समेत नकली मुहर पैड एवं विभिन्न कंपनियों के कूट रचित इंश्योरेंस कागजात अर्ध छपे कागजात, स्वास्थ्य विभाग की पर्ची साथ 7 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि लगातार आरटीओ ऑफिस के आसपास दलालों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। दलालों द्वारा मोटर मालिकों से भारी धन उगाही कर फर्जी कागजात, लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित उनके कागजात बनाने के एवज में भारी पैसे वसूले जाने की सूचना के बाद अलिनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा छापेमारी कर मोके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *