बरेली। बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे 10 स्कूली वाहनों समेत 27 के चालान किए गए जबकि दोहना टोल के पास सात वाहनों को सीज कर बंद कराया गया। यह वाहन ओवरलोडिंग और फिटनेस न होने के चलते कार्रवाई की गई। दो वाहनों पर टैक्स बकाया होने के चलते कार्रवाई की गई। बुधवार को आरटीओ दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे एआरटीओ संदीप जायसवाल, पीटीओ विनय कुमार मिश्रा, पीटीओ अजीत प्रताप सिंह की टीम ने कार्रवाई की। तीनों टीमें शहर की प्रमुख सड़कों पर टीमें मौजूद रही। इस दौरान 10 स्कूली बस, वैन आदि के चालान किए गए। परमिट से अधिक वैन मे स्कूली बच्चे थे। बसों के फिटनेस या प्राथमिक चिकित्सा संबंधी फर्स्ट एड बॉक्स में कोई दवा,पट्टी, सेवलॉन आदि नही था। मानक पूरे न होने और नौनिहालों की सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप मे स्कूली वाहनों के चालान किए गए। जबकि एआरटीओ संदीप जायसवाल ने दोहना टोल पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। सात वाहन सीज कर दिए। इनमें कुछ पर टैक्स बकाया था जबकि दो वाहनों का फिटनेस नही था।।
बरेली से कपिल यादव