बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के भिटौरा रेलवे स्टेशन के समीप नलकूप विभाग की भूमि पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लंबे समय से धीमीगत से बस स्टैंड का निर्माण कर रहा है। जिसको लेकर युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री आशीष अग्रवाल के नेतृत्व मे भाजपाइयों ने लखनऊ मे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर बस स्टैंड को जल्द से जल्द शुरू कराकर रोडवेज बसों के रुकने की सुविधाओं सहित मॉडल बस अड्डा बनाने की मांग की। भाजपाइयों ने परिवहन मंत्री को बताया कि नगर में बस अड्डे के जल्द शुरू होने से आसपास के सैकड़ों गांवों सहित शाही, शेरगढ़ नगर पंचायतों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। बस स्टैंड शुरू न होने के कारण रोडवेज बसे नगर के बाहर बने बायपास से निकल जाती है। जिससे यात्रियों को दिक्कत होती है। इस दौरान भाजपा के सभासद अबोध सिंह, महेंद्र शर्मा, सनी सिंह, शशांक अग्रवाल, गौतम गोयल, हिमांशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे। वही दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता सचिन चौहान का कहना है कि विधायक मीरगंज डॉ डीसी वर्मा के प्रयास से रोडवेज बस अड्डे का निर्माण चल रहा है वह अंतिम रूप मे है। बहुत जल्द यहां के यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव