बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के भिटौरा रेलवे स्टेशन के समीप कई महीनों से तैयार रोडवेज बस स्टैंड को भाजपा नेता ने परिवहन मंत्री से शुरू कराने की मांग की। युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने लखनऊ मे परिवहन मंत्री से मिलकर करीब ढाई करोड़ की लागत से बनाए गए रोडवेज बस अड्डा शुरू कराने का मुद्दा उठाया। आशीष अग्रवाल ने मांग पत्र देकर मंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से लाखों रुपयों की लागत से रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिसको जल्द शुरू कर रोडवेज बसों के संचालन की मांग की। बस स्टैंड शुरू होने से नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के साथ शाही, शीशगढ़, शेरगढ़ नगर पंचायतों के साथ सैकड़ों गांवों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। विभाग के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी चालक परिचालकों की हठधर्मिता के कारण रोडवेज बसे नगर के बाहर बने बाईपास से गुजरती है। केवल कागजों मे नगर के अंदर बसें दौड़ती है। विभाग इसके शुभारंभ को लेकर चिंतित नही है। इस संबंध में जिले स्तर पर भी जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम बस अड्डे को जल्द शुरू कराने की गुहार लगाई जा चुकी है। जिस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बस अड्डा शुरू कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा के शशांक अग्रवाल, हिमांशु मिश्रा, सनी सिंह, अंशुल सक्सेना, गौतम गोयल, महेंद्र शर्मा आदि साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव